अवार्ड / राष्ट्रीय शिक्षक अवाॅेेेेर्ड से नवाजे जाएंगे अध्यापक
चंडीगढ़: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 5 सितंबर को प्रस्तावित है। इसमें देशभर से शिक्षकों का चयन किया जाएगा। सम्मान समारोह दिल्ली में होने की संभावना है। हर जिले से 3 अध्यापक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। नियमित अध्यापक व प्रिंसिपल एक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। शिक्षक अवार्ड के लिए अपने भागीदारी सुनिश्चित कर सकें इसको लेकर निदेशक सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को लेटर जारी किया गया।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
लेटर में बताया गया है कि नेशनल अवार्ड के लिए राजकीय स्कूलों के नियमित अध्यापक और प्रिंसिपल आवेदन कर पाएंगे। अध्यापकों की सहूलियत के लिए मंत्रालय की ओर से लिंक ओपन किया गया है। 30 जून तक शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साइट पर निर्देश दिए गए हैं की इन नियमों को फॉलो करने वाले अध्यापक अवार्ड के लिए आवेदन करने की पात्र हैं। मंत्रालय की ओर से 14 पॉइंट्स जारी किए गए है। इन पॉइंट्स को जो अध्यापक पूरे कर रहा हूं वही लिंक पर आवेदन के लिए पात्र हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment