7852 multi task worker bharti in education department

शिक्षा विभाग में भर्ती होंगे 7852 मल्टी टास्क वर्कर्स : जयराम

जयराम सरकार सूबे के सरकारी स्कूलों में 7852 मल्टी टास्क वर्कर्स की तैनाती करेगी। मल्टी टास्क वर्कर्स को रोजाना छह घंटे काम मिलेगा। इन्हें प्रति घंटा 31.25 रुपए मानदेय मिलेगा। इन वर्कर्स की तैनाती साल में दस माह के लिए होगी। वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया*

*हिमाचल सरकार के इस फैसले से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। रोजगार का पिटारा खोलने के साथ-साथ कैबिनेट की बैठक में स्कूलों में तैनात हजारों अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला भी लिया गया।*

*मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद उच्च शिक्षा विभाग में तैनात अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय 300 रुपए प्रति माह बढ़ाने का फैसला लिया गया। फैसले के बाद अब जलवाहकों को प्रति माह 2400 के स्थान पर 2700 रुपए मानदेय मिलेगा*

 *बैठक में आपातकाल के दौरान जेलों में रहे लोगों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चालू वित्त वर्ष के बजट में लोकतंत्र प्रहरी सम्मान देने की घोषणा की थी। मंत्रिमंडल में इस बारे लिए गए फैसले के मुताबिक 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक मीसा व डिफैंस ऑफ इंडिया रूल्स के तहत जेलों में रहे लोगों को सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया*

 *फैसले के मुताबिक उक्त अवधि में एक से 15 दिनों तक जेलों में रहे लोकतंत्र प्रहरियों को 8 हजाररुपए प्रति माह तथा 15 दिनों से अधिक तक जेलों में रहने वाले प्रहरियों को 12 हजार रुपए प्रति माह सम्मान राशि देने का फैसला लिया गया*

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.