Basic pay PRT TGT PGT court case

अध्यापक साथियों के फोन आ रहे हैं 1 जनवरी 2006 से या उसके बाद नियुक्ति तिथि से मास्टर/TGT , JBT, पीजीटी का प्रारंभिक वेतन क्रमशः 18460, 16290, 18750 बारे याचिका डालने के लिए कुछ लोग प्रेरित कर रहे हैं। साथियों!  7 फरवरी 2019 की अधिसूचना के बाद अध्यापकों का यह दावा नियम संशोधित कर खत्म करने का प्रयास किया गया था।
7 फरवरी 2019 को अधिसूचित नियमों को माननीय हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है। इसमें हाईकोर्ट के जाने-माने वकील की मदद मिली हुई है ।
नियमों को चुनौती के लिए एक ही  याचिका काफी होती है और वह डाली हुई है।
अगर 7 फरवरी 2019 की अधिसूचना माननीय हाईकोर्ट से रद्द हो जाती है तो वह फैसला सभी पर समान रूप से लागू होगा। क्योंकि इस याचिका में नियमों को चुनौती दी हुई है और नियम सभी पर एक समान रूप से लागू होते हैं।
साथियों से अनुरोध है गुमराह होने की जरूरत नहीं है। धैर्य से फैसले का इंतजार करें
रमेश मलिक प्रधान हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age