हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
HVAS Meeting with EM
➖29-07-20➖
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान सीएन भारती की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से उनके कार्यालय सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में बैठक की। बैठक में विभाग की तरफ से एसीएस महावीर सिंह, सैकेंडरी निदेशक जी गणेशन, निदेशक मौलिक शिक्षा प्रदीप डागर व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
*🔸अध्यापक संघ ने सबसे पहले 1983 पीटीआई को बहाल करने का मुद्दा उठाया इस पर शिक्षा मंत्री ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।*
*🔸स्थानांतरण बारे कहां की 15अगस्त के बाद जेबीटी के अंतर जिला स्थानांतरण व 2017 वाले पी आर टी को स्थाई जिले अलॉट करने सहित सभी वर्गों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, दादरी-भिवानी जिलों के ऑप्शन की जिला चयन की अप्रूवल ले ली गई है।*
*🔸298 मुख्य अध्यापकों की पदोन्नति लिस्ट जारी करवाई गई व अन्य वर्गों की कोर्ट केस वाले मामलों को छोड़कर जल्द ही लिस्ट जारी कर दी जाएंगी।*
*🔸सभी वर्गों के भर्ती संबंधी आंकड़े इकट्ठे किए जा रहे हैं उसके बाद जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।*
*🔸रैशनेलाइजेसन बारे प्राइमरी में 1:25 ,मिडिल में 1:30 सैकेण्डरी और सीनियर सेकेंडरी में 1:35 की रेशो पर सैद्धांतिक सहमति बनी।*
*🔸3 वर्षों से अटकी हुई छात्र प्रोत्साहन राशि और छात्र निधि पर अभी विभाग की कोई तैयारी नहीं थी। करोना काल में नौवीं से 12वीं की फीस और मुफ्त पाठ्य पुस्तकें देने की मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करवाया जाएगा।*
*🔸स्कूल केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार खोले जाएंगे ।*
*💥एसएलसी के बिना प्रोविजनल दाखिला करके उसे छात्र संख्या में जोड़ लिया जाए, एसएलसी विभाग जारी करवाएगा।*
*🔸ई लर्निंग बारे छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया।*
*🔸ब्लॉक 2016- 19 के लिए पहले से स्वीकृत एलटीसी का बजट जारी करने का आश्वासन दिया।*
*🔸सार्वजनिक शिक्षा का विस्तार करते हुए शहरों की बारी बस्तियों में विद्यालय खोले जाने बारे सर्वे करवाया जाएगा।*
*🔸एसीपी और मेडिकल प्रति पूर्ति मामलों की स्वीकृति अतिरिक्त मुख्य सचिव से निदेशक स्तर पर हस्तांतरित कर दी गई हैं। 7,500 एसीपी के मामलों को ऑनलाइन स्वीकृत कर दिया जाएगा।*
*🔸D.El.Ed द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।*
*_🔸 एईओ के पद पर वरिष्ठ तम डीपी को लगाया जाए, पदों का सृजन करने ,हर स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने, अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने,सक्षम और सेट का कार्य बाहरी लोगों से नहीं करवाने, शिक्षा बोर्ड, एससीईआरटी का विभाग से तालमेल करने, सरकारी डाइट में दाखिले करने, कोर्ट केसों में अध्यापकों के मामलों की सही ढंग से पैरवी करने, शिक्षा मंत्री के आगमन पर कैथल में दर्ज की गई FIR वापिस करवाने, बिना b.ed वाले लेक्चरर को छूट देने, निदेशालय स्तर पर सिटीजन चार्ट बनाने, खेल और शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की मांग भी बैठक में उठाई गई। झज्जर के अध्यापक प्रशिक्षण स्कूल में अयोग्य आदमी को निदेशक लगाने पर संगठन की ओर से कड़ा एतराज जताया गया।
अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल में राज्य महासचिव जगरोशन, प्रभु सिंह, वजीर सिंह,राजेंद्र बाटू, धर्मेंद्र ढांडा, सतबीर गोयत,विजय पाल व जगपाल सिंह मौजूद रहे।
➖➖➖➖➖➖➖➖
वजीर सिंह
राज्य प्रेस प्रवक्ता
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment