KVS / केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2020-21 में एडमिशन के लिए जारी गाइडलाइन, 27 फीसदी सीटें OBC स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित*
संगठन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी की गाइडलाइन
अगल-अलग कक्षाओं के लिए विभिन्न एडमिशन प्रोसेस के जरिए होगा एडमिशन
दैनिक भास्कर
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में अगले एकेडमिक सेशन 2020-21 में विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस साल केंद्रीय विद्यालय द्वारा नियमों में किए गए बदलावों के मुताबिक अब 27 फीसदी सीटें अन्य पिछड़े वर्गों यानी (OBC) छात्रों को लिए आरक्षित रखी जाएंगी। केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 को संगठन ने सोमवार 13 जुलाई 2020 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया।
ये होगा एडमिशन प्रोसेस
KVS एडमिशन गाइडलाइन 2020-21 के मुताबिक पहली कक्षा में स्टूडेंट्स का एडमिशन ऑनलाइन ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा। जबकि कक्षा 2 से कक्षा 8 में स्टूडेंट्स का एडमिशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 में स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 11वीं में स्टूडेंट्स का प्रवेश कक्षा 10 में मिले मार्स्क के आधार पर किया जाना है। साथ ही, कक्षा 10 और कक्षा 12 में छात्रों का प्रवेश कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।
कक्षाओं के मुताबिक होगा आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालयों की अलग-अलग क्लासेस में सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए KVS की तरफ से न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय की गयी है। KVS एडमिशन गाइडलाइन 2020 – 2021 के अनुसार कक्षा 1 में आवेदन के वर्ष यानी 2020 में 1 अप्रैल को छात्र की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के लिए भी आयु सामी तय की गई है
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment