ITI ADMISSION PORTAL

आइटीआइ प्रवेश पंजीकरण पोर्टल खुला

पानीपत: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एक दिन की देरी से वीरवार को शुरू हो पाई। प्रवेश प्रक्रिया 11 सितंबर तक पूरी करनी है। कोविड-19 के कारण इस बार आइटीआइ में भी थ्योरी की ऑनलाइन कक्षा से ही एक व दो वर्षीय कोर्स का शैक्षिक सत्र 2020-21 और 2020-22 की शुरूआत की जाएगी।

कोरोना के कारण 19 मार्च से सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद हैं। पीजी कॉलेजों में अभी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर सरकार आशंकित है। इस बीच सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 5 अगस्त से पोर्टल पर पंजीकरण शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन पहले दिन पोर्टल नहीं खुल पाया। आइटीआइ पानीपत की उप-प्राचार्य रंजना शर्मा ने बताया कि वीरवार को पोर्टल चालू हुआ और अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 11 सितंबर तक पूरी करने के बाद अभ्यर्थी और उनके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें। 

अभ्यर्थी के लिए वाट्सएप नंबर अनिवार्य

आइटीआइ शिक्षक बलराज फूलिया ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ऑनलाइन शैक्षिक सत्र की शुरूआत की जाएगी। आइटीआइ में अधिकतर कोर्स प्रैक्टिकल होता है। सबसे पहले ऑनलाइन थ्योरी का कोर्स पढ़ाया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर कॉलेज में प्रैक्टिल की कक्षाएं शुरू होंगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.