Dr. Ambedkar scholarship yojna

जरूरी_सूचना
 सभी छात्र - छात्राओं को सुचित किया जाता है की  जल्दी से जल्दी फार्म भरे।
डा0अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना 2020-21 के लिए छात्रवृति पात्रता की शर्तें निम्न प्रकार से हैं:-
1. अनुसूचित जाति व विमुक्त जाति,घुमन्तू व अर्ध घुमन्तू व टपरीवास जाति .:- 
Class     Rural     Urban 
10th       60%        70%
10+2       70%       75%
B.A.         60%       65%
प्रोत्साहन राशि निम्न प्रकार से दी जाएगी:-
10th पास को Rs.8000/-,
10+2 पास को Rs.8000 व 9000/-और B.A. पास को Rs.9000/-से 12000/-तक प्रति वर्ष की दर से दी जाएगी ।
********************
2. पिछड़ा वर्ग  (BC-A):-
10th -       60%      70%
*********************
3. पिछड़ा वर्ग (BC-B) :-
10th-         75%      80%
(BC-A & BC-B  Cat.scholarship only for Matric class)
पिछड़े वर्ग के छात्रों को Rs.8000/-की राशि प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी ।
*छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नही होनी चाहिए ।
 *यह छात्रवृत्ति सभी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों,कालेजों,संस्थाएँ व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को अगली कक्षा में नियमित दाखिला लेने के बाद ही दी जाएगी ।          

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की हार्ड कापी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।         
               
आवेदन की अंतिम तिथि :-30/10/2020 है। 
छात्र दिनांक 11.09.2020 से 30.10.2020 तक आवेदन करें  ताकि विभाग जल्दी से जल्दी आपको प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सके।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.