About promotion and station court case

‼️HMVA‼️
1.हाई स्कूल हेडमास्टर की पोस्टिंग में 61 प्रतिशत से ज्यादा पोस्ट कैप्ट कर दूरदराज स्टेशन देने के विरोध में डाली गई याचिका में माननीय हाईकोर्ट ने स्टे के लिए नोटिस जारी किया है और अगली तिथि 7 अक्टूबर तय की है।
📍 उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को विभाग ने 298 अध्यापकों को हाई स्कूल हेडमास्टर ओं के पदों पर पदोन्नत किया था और 18 सितंबर को पोस्टिंग आदेश जारी किए थे।
📍 पोस्टिंग के लिए 873 वैकेंसी  में से केवल 344 ही ऑफर की गई थी। बाकी 61% से अधिक पदों को ऑफर नहीं किया गया था अर्थात कैप्ट रखा गया था।
📍 मामला माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। माननीय हाईकोर्ट ने स्टे के लिए नोटिस जारी किया है और परसों ही यानी 7 अक्टूबर की तिथि सुनवाई के लिए तय की है।
👏 रमेश मलिक प्रधान हरियाणा मास्टर वर्ग 👏

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age