शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए बढ़ाई ऑनलाईन आवेदन की तिथि
भिवानी, 27 नवम्बर, 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाकर 15 दिसम्बर, 2020 तक कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 01 दिसम्बर, 2020 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 दिसम्बर,2020 कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 22 दिसम्बर, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 23 से 29 दिसम्बर तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 30 से 05 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन हेतु विद्यालय/स्वयंपाठी परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाईन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर पहले ही उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई हेतुु हैल्पलाईन न० 01664-254300 व 254309 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment