कोविड-19 का बढ़ता प्रकोप:हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे
पहले सरकार ने स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था
चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 दिसंबर तक बंद रखने की घोषणा की है। पहले सरकार ने स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन अब सरकार ने स्कूलों के खुलने की तारीख को आगे बढ़ा दी है।
बता दें कि हरियाणा में दो नवंबर को 9 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे, लेकिन स्कूल खुलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। टीचर्स और विद्यार्थी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा।
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment