आधार कार्ड परिवर्तन सेवा फिर शुरू घर बैठे पाये ये सुविधा बदले नाम पता जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर


 अगर आपको भी आधार में कोई जानकारी अपडेट करानी है तो आपके लिए जरूरी खबर है. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब आप एक बार फिर घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) अपडेट करा सकते हैं. बता दें बीच में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है.

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं.

इस लिंक पर https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं.

बीच में बंद हो गई थी यह सुविधा
आपको बता दें बीच में आप सिर्फ एड्रेस को ही अपडेट कर सकते थे. इसके अलावा कोई भी डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको सेंटर पर जाना होता था. यानी आप घर बैठे कोई अपडेशन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा फिर से शुरू हो गई है.

घर बैठे कैसे करा सकते हैं अपडेट

>> इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा.
>> यहां आपको 'माई आधार' सेक्शन में जाकर 'अपडेट योर आधार' पर जाना होगा.
>> इसके बाद 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन' पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
>> इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
>> अब यहां आपको 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें.
>> नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें.
>> कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
>> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
>> अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-

1. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन

2. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
>> नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा' पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

● पास होना चाहिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर पर जाएंगे.

आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर भूल गए तो ऐसे जाने

 आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में समझाएंगे
फॉलो करें ये प्रोसेस-
आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर कई कैटेगरी हैं.
यहां My Aadhar कैटेगरी में जाना होगा.
इस कैटेगरी में Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद Verify Email/Mobile Number का एक नया विंडो खुलेगा.
इस विंडो में अपना आधार नंबर और उसके नीचे बॉक्स में मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
इसके बाद कैप्चा डालने के बाद ओटीपी जनरेट करना होगा जैसे ही आप ओटीपी जनरेट करेंगे, एक मैसेज लिखा हुआ आएगा.
अगर आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो मैसेज होगा- The Mobile you have entered already verified with our records. मतलब ये कि आपका नंबर पहले से आधार से रजिस्टर्ड है.
अगर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो मैसेज ​लिखा होगा-The Mobile number you had entered does not match with our records. इससे पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कराया हुआ है. मोबाइल नंबर की तरह रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को भी चेक करने के लिए आपको इसी फॉर्मूले पर काम करना होगा. मतलब ईमेल आईडी को इसी तरीके से एंटर कर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.

★ जानें नए आधार की खासियत:
आपको बता दें UIDAI की ओर से नए आधार कार्ड जारी किए गए हैं. आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है. आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है.
अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा!

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.