HTET informaation

HTET एग्जाम संबंधित महत्वपूर्ण सूचना..

*1 - रोल नंबर स्लिप पर वही फोटो लगाए जो कि आपने फॉर्म भरते हुए अपलोड किया था

*2 - रोल  नंबर पर जो नई फोटो आप लगाएंगे उसे किसी भी गज़ेटेड अफसर से अटेस्ट करवाना जरूरी है

*3 - पेपर से पहले एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे

*4 - परीक्षार्थी को 2 घंटे 10 मिनट पहले एंट्री देनी शुरू हो जाएगी मगर 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है

*5 - बिना कलर एडमिट कार्ड के या बिना कलर फोटो के किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में जाने कि अनुमति नहीं होगी

*6 - महिला कैंडिडेट को  केवल मंगलसूत्र बिंदी, सिंदूर ही मान्य है 

*7 - आंसर बुक और ओएमआर शीट पर लिखे हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ ले

*8 - ओएमआर पर और फोटो अटेंडेंस शीट पर जहाँ पर Question बुकलेट नंबर लिखने के लिए बोला गया है वहां पर लिखे

*9 - यदि कोई परीक्षार्थी कुछ गलत करता पाया जाता है तो उसका रिजल्ट कैंसिल कर दिया जायेगा और उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी

*10 - कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना जरूरी है।

*हरियाणा HTET 2020 एडमिट कार्ड से सम्बंधित निर्देश

*1. यदि फ़ोटो या सिग्नेचर की वजह से एडमिट कार्ड ब्लॉक हुआ है तो नया फ़ोटो या सिग्नेचर अपलोड कर दें। 24 घंटे बाद एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।

*2. यदि डबल रजिस्ट्रेशन की वजह से एडमिट कार्ड ब्लॉक हुआ है तो भिवानी बोर्ड आफिस से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.