international gita mahotsav registration proceas

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर आप पा सकते हैं नगद ईनाम और प्रमाण-पत्र

यदि आपने Registration 2020 कर लिया है तो अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करें तथा Registration के समय आए OTP को पासवर्ड की जगह प्रयोग करें।

यदि आपने Registration नहीं किया तो आप अब भी अपना, अपने परिवार के सभी सदस्यों का (जो भी अलग फोन इस्तेमाल करते हों) का Registration कर सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले इस लिंक  http://internationalgitamahotsav.in पर क्लिक करें।
2. उसके बाद जो वेब पेज आएगा उसके ऊपर "Online Quiz Competition" लिखा हुआ है उस पर क्लिक करें।
3. उसके बाद REGISTER पर क्लिक करें।
4. Select Category :
(i) Student of Haryana यहां आप जिले, ब्लॉक और विद्यालय का नाम डालें।
(ii) Public (All) 
यहां आप Place/Location शहर या गाँव का नाम डालें।
5. अपना स्वयं का नाम डालें।
6. अपना मोबाइल नम्बर डालें।
7. Referral/Motivator में 8295800244 डालें।
8. उसके बाद Register पर क्लिक करेंगे। 10-15 सैकिंड के बाद आपके पास sms द्वारा OTP आएगा। इसे ENTER करके VERIFY करें। यही OTP आपका PASSWORD रहेगा और आपका मोबाइल नम्बर LOGIN ID रहेगा।

*प्रतिदिन 10  वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिनका उत्तर आपको देना होगा

*यह प्रतियोगिता भगवदद्गीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, स्वयं भी भाग लें और अपने सभी स्टुडेंट्स का भी पंजीकरण करवाएं


 *यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:।
स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥
(तृतीय अध्याय, श्लोक 21)

इस श्लोक का अर्थ है: श्रेष्ठ पुरुष जो-जो आचरण यानी जो-जो काम करते हैं, दूसरे मनुष्य (आम इंसान) भी वैसा ही आचरण, वैसा ही काम करते हैं। वह (श्रेष्ठ पुरुष) जो प्रमाण या उदाहरण प्रस्तुत करता है, समस्त मानव-समुदाय उसी का अनुसरण करने लग जाते हैं।



No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.