LIC's Golden Jubilee Scholarship Scheme for Students from Economically Weaker Section


एलआईसी की गोल्डन जुबिली छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए

एलआईसी गोल्डन ज्युबिली फाउण्डेशन शैक्षिक वर्ष 2019 20 में दसवीं और बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 60% अथवा समान श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर छात्रवृत्ति की सहर्ष घोषणा करता है।

• एलआईसी के प्रत्येक मण्डल केन्द्रों से 20 नियमित छात्रवृत्तियां: (प्रत्येक 10, लड़के व लड़कियाँ) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से सम्बन्धित जो निम्न क्षेत्र में, उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं

(i) चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी विषय में स्नातक / किसी क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स

और एकात्मिक कोर्सेस

(ii) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कालेजों से व्यवसायिक कोर्स / शैक्षिक संस्थानों अथवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रशिक्षण हेतु

प्रत्येक एलआईसी डिवीजन से लड़कियों हेतु 10 विशेष छात्रवृत्तियाँ 10 + 2 पैटर्न के लिए।

स्कीम की जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए www.licindia.in पर लॉग ऑन करें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31.12.2020

______
LIC's Golden Jubilee Scholarship Scheme for Students from Economically Weaker Section

LIC Golden Jubilee Foundation gladly announces scholarship at the all India level for the students who have passed minimum 60% or equivalent in class X and XII in the academic year 2019 20.

• 20 regular scholarships from each of the mandal centers of LIC: (Every 10, boys and girls) related to economically weaker sections who want to get higher education in the following areas.

(i) Bachelor's / Diploma course in any field of medicine, engineering, any discipline

And integrated courses

(ii) For professional courses / educational institutions or training from Industrial Training Institutes (ITIs) from Government recognized colleges.

10 special scholarships for girls from each LIC division for 10 + 2 pattern.

For information and online application of the scheme, log on to www.licindia.in.

Last date for submission of online application form 31.12.2020

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.