KVS Sirsa recruitment PRT, TGT, PGT

KVS सिरसा ने TGT, PGT, PRT, स्टाफ नर्स और विभिन्न पदों
केन्द्रीय विद्यालय बिहोली, समालखा, जिला पानीपत (हरियाणा) 132101

Email : kvbeholisamalkha@gmail.com, Contact No. 0180-2568008
 विद्यालय संगठन

शैक्षणिक सत्र 2021-21 के लिए अंशकालिक अनुबंध के आधार पर शिक्षकों के लिए निम्नलिखित वर्गों की सूची तैयार करने के लिए विद्यालय में साक्षात्कार का आयोजन नीचे दिये गये कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा ।

(यदि अभ्यर्थी की संख्या किसी पद के लिए 20 से अधिक होगी तो उसके लिए लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
नोट : 1. प्रत्येक पद की योग्यता संबंधी पूर्ण जानकारी www.kvsangathan.nic.in (recruit-

| ment rules) पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक निर्देश https://samalkhabehol.kvs.ac.in पर उपलब्ध हैं। 2. अभ्यर्थी स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र की | छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन पत्र 10.03.2021 तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा | विद्यालय में जमा करवाएं। साक्षात्कार के दिन दस्तावेजों की मूल प्रति आवश्यक रूप से साथ लेकर आयें। ये नियुक्ति पूर्ण रूप से संविदा आधार पर होगी तथा इसे किसी भी समय नियमानुसार समाप्त किया जा सकता है। अन्य आवश्यक निर्देशों हेतु उपरोक्त दी गई विद्यालय की वेबसाइट देखें। 3. इच्छुक आवेदक नियत तिथि पर प्रातः 9 बजे तक विद्यालय में रिपोर्ट करें।

प्राचार्या, केन्द्रीय विद्यालय बिहोली ( समालखा )

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age