Polytechnic merit list

आज जारी हाेगी मेरिट लिस्ट:पाॅलीटेक्निक में दाखिले के लिए आज ऑनलाइन जारी हाेगी मेरिट लिस्ट

अम्बाला:गवर्नमेंट पाॅलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लेटरल एंट्री) में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वालों के लिए रैंक/मेरिट लिस्ट वेबसाइट www.onlinetesthry.gov.in और www.hstes.org पर साेमवार शाम 5 बजे जारी हाेगी।

दाखिला इंचार्ज धर्मवीर सैनी ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लेटरल एंट्री) में दाखिले के लिए ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसलिंग में भाग लेना जरूरी है, जाेकि 25 अगस्त सुबह 11 बजे से 30 अगस्त रात 11:59 बजे तक वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in पर चलेगी।

डिप्लोमा इंजीनियरिंग काेर्सेस में दाखिले की अधिक जानकारी के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की वेबसाइट www.hstes.org.in पर विजिट करें या टोल फ्री नंबर 18001373735 पर फोन करें। प्रिंसिपल डाॅ. राजीव सपरा ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशों के अनुसार सभी प्रकार के डिप्लोमा, डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए, जो ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसलिंग होती है, उसमें भाग लेने के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age