Duplicate DMC from HBSE Haryana board

हरियाणा बोर्ड  की गुम हों जाने पर डुप्लीकेट DMC लेने बारे सूचनार्थ


अब भिवानी बोर्ड जाने की नहीं जरूरत, ऑनलाइन मिलेगी गुम हुई मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट

भिवानी/ शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन के बाद डाक से घर भेज दिए जाएंगे। 

मार्कशीट गुम हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो घबराइए मत। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों को दूसरे राज्य में दाखिला लेने को माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत डीएमसी के लिए भिवानी जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें नजदीकी सरल व अंत्योदय केंद्र से ही सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के सन 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है। जिससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है।

8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट की मार्कशीट निकाल सकेंगे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी अब आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट, और डीएलएड की गुम हुई मार्कशीट ऑनलाइन निकाली जा सकती है। /बंटी शर्मा सुनारिया/इसके लिए सरल हरियाणा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के बाद विद्यार्थी निर्धारित फीस जमा करवाकर अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकता है। विभाग ने पिछले 50 साल के रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया हुआ है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है

ये देनी होंगी फीस

डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस पहली कॉपी डाक से 500 रुपये और तुरंत लेने के लिए 800 रुपये देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपये और तुरंत लेने पर 1100 रुपये देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपये और तुरंत लेने पर 1300 रुपये देने होंगे।

विभाग की ओर से डाटा ऑनलाइन किया जा चुका है। इससे गुम हुई मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट निकाला जा सकता है- 
डा. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाण विद्यालय बोर्ड भिवानी।

👇🏻

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.