Avsar app CORONA update

अवसर एप पर अपलोड होगा कोरोना वैक्‍सीनेशन करवाने वाले 15 से 18 आयुवर्ग किशाेरों का
```विद्यार्थियों के लिये अब विशेष तौर पर वैक्सीन कैम्प लगवाए जाने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। सभी स्‍कूलों में टीके लगाए जाएंगे तो यह डेटा अपलोड भी किया जाएगा। ताकि पता लगता रहे कि किस जिले में कितना वैक्‍सीनेशन हो चुका है।

15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिये अब विशेष तौर पर वैक्सीन कैम्प लगवाए जाने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। सभी स्‍कूलों में टीके लगाए जाएंगे तो यह डेटा अपलोड भी किया जाएगा। ताकि पता लगता रहे कि किस जिले में कितना वैक्‍सीनेशन हो चुका है।```

अवसर एप पर अपडेट होगा विद्यार्थियों का डेटा

```वैक्सीनेशन करवाने वाले विद्यार्थियों का डेटा अवसर एप पर अपडेट किया जाना है। यह कार्य विद्यालय मुखिया के स्तर पर करवाया जाना है। वैक्सीनेशन कैम्प में आने वाले सभी विद्यार्थियों के तापमान की जांच, दो गज की दूरी मास्क आदि के साथ हाथ धोने एवं सैनिटाइज करने के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी पत्र में दिए गए है।

स्कूल में लगने वाले इसी विशेष कैम्प में विद्यालय शिक्षा विभाग के ऐसे शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी जिनकी पहली अथवा दूसरी डोज नहीं लगी है उन्हें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। ताकि, मिशन 100 फीसद का आंकड़ा जल्द से जल्द पूरा हो। संबंधित मुखिया अपने क्षेत्राधिकार के विद्यालयों में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कैंप की व्यवस्था करेंगे।

जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि महामारी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के महत्व एवं गम्भीरता को समझते हुए निर्णय लिया गया है कि कक्षा नौवी से बारहवीं (15 से 18 आयु वर्ग) के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने लिये विशेष कैम्पों का आयोजन विद्यालय परिसरों में किया जाए।```

अवसर पोर्टल पर शिक्षक वैक्सीनेशन के साथ अब स्टूडेंट वैक्सीनेशन का ऑप्शन आ गया है।

ऐसे करें अपडेट

```1.लॉगिन id व पासवर्ड डाल कर पोर्टल पर लॉगिन करे।
2.मेन्यू बार मे students vaccination पर क्लिक करे।
3.कक्षा व सेक्शन  सेलेक्ट करे।
4.नीचे उस कक्षा व सेक्शन के विद्यार्थियों लिस्ट आ जायेगी।
5.फर्स्ट डोज की डेट कैलेंडर से  सेलेक्ट करे।बेनिफिशरी id भरे।
6.सामने सेव के आइकॉन पर क्लिक करे।
इस तरह वैक्सीन लगवाने के बाद विद्यार्थियों की डिटेल भरे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.