Guest teacher meeting CM EM

आज 12 जनवरी 2022 को एक अहम बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, PS to CM अमित अग्रवाल जी, ACS डॉ महावीर सिंह,निदेशक सेकंडरी जे गणेशन,निदेशक मौलिक शिक्षा अंशज सिंह, व अतिथि शिक्षक  संघर्ष समिति  की ओर से 6 सदस्यीय शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष मैना यादव के नेतृत्व में मिला। बैठक में निम्नलिखित बातों पर सहमति बनी 
1 कैशलैस मेडिकल सेवा
2 ग्रेच्युटी लाभ प्रदान किया जाएगा
3 20 C Leave दी जाएगी
4 मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, मिस कैरिज अवकाश प्रदान किया जाएगा।
5 GIS एकाउंट खोला जाएगा।
6 बोर्ड ड्यूटी सीनियोरिटी व कैडर अनुसार लगाई जाएगी।
7 1000 रूपए मेडिकल भत्ता दिया जायेगा।
8 मोरनी व मेवात क्षेत्र में कार्य करने वालो को 10 हजार मासिक वेतन अतिरिक्त मिलेगा
9 गेस्ट टीचर्स को रिटायरमेंट के बाद पुनः जॉइन करवाया जाएगा।
10  एक वर्ष में 10 हजार रुपए अतिरिक्त  भत्ता अलग से दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त गेस्ट टीचर्स की बेसिक सैलरी,पद रिक्त ना मानने की मांग,गृह जिलों में समायोजन, LTC मांगो पर फिलहाल सहमति नही बन सकी। शिक्षा मंत्री आवास का आंशिक  क्रमिक धरना मानी गई मांगो का पत्र जारी होने तक जारी रहेगा। आज की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मैना यादव,महासचिव पारस शर्मा,राज्य मीडिया प्रभारी राधाकृष्ण झोरड़, सुशील ढुल कैथल जिला प्रधान, राजीव चंदाखेड़ी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप बतान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फतेह सिंह उप जिला प्रधान पलवल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.