सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी के विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट एवं विद्यालय स्टाफ स्टेटमैंट में कर सकते हैं शुद्घि 07 मार्च तक-बोर्ड अध्यक्ष

सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी के विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट एवं विद्यालय स्टाफ स्टेटमैंट में कर सकते हैं शुद्घि 07 मार्च तक-बोर्ड अध्यक्ष
भिवानी, 25 फरवरी : शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर 28 फरवरी,2022 से अपलोड की जा रही है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट 28 फरवरी, 2022 से विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय मुखिया विद्यालय को जारी की गई लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड से कट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
 उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय मुखियाओं को कट लिस्ट में दर्ज विवरणों को चैक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है। कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे- परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, आधार नं०/परिवार पहचान पत्र एवं विषय में कोई अशुद्धि है तो वे 28 फरवरी से 07 मार्च, 2022 तक नियमानुसार 300/- रूपये प्रति शुद्धि शुल्क एवं मूल रिकार्ड के साथ कार्यालय कार्य दिवसों में बोर्ड कार्यालय में शुद्धि करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 07 मार्च, 2022 के बाद शुद्धि हेतु दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अशुद्धि के लिए विद्यालय स्वंय जिम्मेवार होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त विद्यालयों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमैंट में अध्यापक/प्रवक्ता के नियुक्ति का माध्यम जैसे- नियमित/वोकेशनल/अतिथि को भी दर्शाए तथा यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश (CCL, Medical, Privilege/Earned leave & any other leave) पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों, मोबाईल नम्बर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण है तो उसे भी 28 फरवरी से 07 मार्च, 2022 तक अपडेट करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age