हरियाणा में 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं:20 फरवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन; 1000 प्राइवेट स्कूल करवा चुके; न करवाने वालों पर लगेगा जुर्माना
चंडीगढ़:हरियाणा में 1000 प्राइवेट स्कूल भिवानी बोर्ड में 8वीं की परीक्षा करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हालांकि दूसरे बोर्ड से जुड़े प्राइवेट स्कूलों में 8वीं की वार्षिक परीक्षा करवाने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन प्रदेश में 2000 के आसपास प्राइवेट स्कूल हैं, जिनके लिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 फरवरी निर्धारित कर रखी है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह का कहना है कि एससीईआरटी के निर्देशानुसार इस बार 8वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। इसके लिए 1000 प्राइवेट स्कूल रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। प्राइवेट स्कूलों की मांग पर रजिस्ट्रेशन अवधि 15 से बढ़ाकर 20 फरवरी की गई है। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि दूसरे शिक्षा बोर्डों से जुड़े प्राइवेट स्कूलों में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8वीं की परीक्षा आयोजित करवाने के मामले में विवाद चल रहा है। हालांकि बोर्ड पहले ही दिन से प्राइवेट स्कूलों में 8वीं की परीक्षा करवाने की बात कह रहा है। मगर बीच-बीच में कई बार सरकार 8वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होने की बात भी कह चुकी है। यही वजह है कि प्राइवेट स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है, जिस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है।
एससीईआरटी के कहने पर बोर्ड लेगा परीक्षा
एससीईआरटी एकेडमिक अथॉरिटी है। एससीईआरटी ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को 8वीं की वार्षिक परीक्षा करवाने बारे कहा है। विजय सरगथल इसका पाठयक्रम और ब्लू प्रिंट एससीईआरटी उपलब्ध करवाएगी। क्योंकि बोर्ड के पास परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर विशेषज्ञता है और बोर्ड पहले भी कई तरह की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर चुका है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment