Two degree same time rule

 जानिए आप एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं या नहीं ? 

   .          ★ यूजीसी एवं डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के नियमानुसार कोई भी विद्यार्थी दो डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकता है या नहीं ? और यदि कर सकता है तो किस प्रकार का कॉम्बिनेशन बना कर यह किया जा सकता है ? इससे सम्बंधित जानकारी DEC द्वारा 8 जून 2012 को हुई बैठक में पारित पालिसी के अनुसार इस प्रकार है। ★

1.  दो डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्राम रेगुलर माध्यम से एक साथ नहीं किए जा सकते। 
2.  एक ही यूनिवर्सिटी या अलग अलग यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस माध्यम से दो प्रोग्राम एक साथ कर सकते हैं।
3.  एक ही यूनिवर्सिटी या अलग अलग यूनिवर्सिटी से एक प्रोग्राम डिस्टेंस से तथा दूसरा रेगुलर माध्यम से कर सकते हैं। 

   परन्तु उपरोक्त शर्त निम्नलिखित कॉम्बिनेशन पर ही लागू होंगी : -

1.  एक डिग्री तथा एक डिप्लोमा/ पीजी डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट एक साथ कर सकते हैं। 

2.  एक पीजी डिप्लोमा तथा एक डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट एक साथ कर सकते हैं। 

3.  एक डिप्लोमा तथा एक सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकते हैं। 

4.   2 पीजी डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं। 

5.   2  डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं। 

6.   2  सर्टिफिकेट कोर्स एक साथ कर सकते हैं।
Distance Education Council Indira Gandhi National Open University Maidan Garhi, New Delhi - 110068

NOTIFICATION

Policy on Pursuing two or more Programmes Simultaneously

The Distance Education Council in its 40th meeting held on 08 June 2012 approved a policy on pursuing two or more programmes simultaneously in various combinations as under.

Two Degree Programmes cannot be allowed to be pursued simultaneously. However, a student can pursue two programmes simultaneously through distance mode or combination of distance and regular modes from the same or different Universities / Institutions in various combinations, viz.,

1. One Degree and one Diploma/ PG Diploma/ Certificate

2. One PG Diploma and one Diploma/Certificate 3. One Diploma and one Certificate

4. Two PG Diplomas

5. Two Diplomas 6. Two Certificates

DIRECTOR

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.