नूह जिला में 500 प्राईमरी टीचर व 500 टीजीटी सहायक टीचर एनजीओ की मदद से लगाए जाएगें

जिला में 500 प्राईमरी टीचर व 500 टीजीटी सहायक टीचर एनजीओ की मदद से लगाए जाएगें : उपायुक्त

नूंह जिला में नए सत्र में नहीं रहेगी शिक्षिकों की कमी :

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने डीसी के साथ वीसी के माध्यम से की विकास कार्यो की समीक्षा

नूंह (व्योरो) मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी ने सोमवार को नूंह जिला के उपायुक्त अजय कुमार के साथ वीडियों काफ्रैंस के माध्यम से नूंह जिला में हो रहें विकास कार्यो की समीक्षा की। श्री डीएस ढेसी ने नूंह जिला में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लड़कियों के इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा दाखिला हो, इसके लिए प्रवेश उत्सव मनाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का नूंह जिला के विकास की तरफ विशेष ध्यान है। अब मेवात में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी रिक्त पदों को भरा जा चुका है।
शिक्षिकों की कमी को नए सत्र में पूरा किया जाएगा, जून माह के बाद नूंह जिला में शिक्षिकों की कमी नहीं रहेगी तथा जिले के स्थानीय युवाओं को इसमें प्राथमिकता मिलेगी। जिला में 500 प्राईमरी टीचर व 500 टीजीटी  सहायक शिक्षक एनजीओ की मदद से लगाए जाएगें। इन टीचरों को जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं है तथा जिन में केवल एक अध्यापक है उनमें एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि बालिका वाहिनी योजना के तहत बेटियों को घर से स्कूल व स्कूल से घर छोडऩे के लिए बस नि: शुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे जहां एक ओर बेटियों की स्कूलों में ड्रॉपआउट संख्या में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिलेगा। जिले की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती देने के लिए पढऩे वाली लड़कियों के लिए 25 बसे चलाई जाएगी। डीसी ने बताया कि बालिका वाहिनी योजना प्रदेश के उन गांवों में चलाई जा रही है जहां बेटियों को स्कूल पहुंचने में कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले के सभी खंडों में रूट बनाए गए हैं। योजना के तहत सरकारी स्कूलों की छात्राओं को हरियाणा रोडवेज की बसें उनके गांव से स्कूल और स्कूल से वापिस उनके गांव प्रतिदिन पहुंचाया करेंगी। पूर्ण रूप से नि:शुल्क बालिका शिक्षा वाहिनी योजना की बसों में सिर्फ छात्राएं ही सफर करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि मेवात के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को अपनी आगे की पढाई जारी रखने मे कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले के सभी खंडों में रूट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकारी स्कूलों की छात्राओं को हरियाणा रोडवेज की बसें उनके गांव से स्कूल और स्कूल से वापिस उनके गांव प्रतिदिन पंहुचाया करेंगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा पूर्ण रूप से नि: शुल्क बालिका शिक्षा वाहिनी योजना की बसों मे सिर्फ छात्राएं ही सफर करेंगी किसी अन्य को इन बसों मे सफर करनें की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर जीएम रोड़वेज एकता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी डा. अब्दुल रहमान, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजदू रहें । 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age