10th class Extra subject Exam chance Haryana board bseh

सेकेण्डरी कक्षा के लिए अत्तिरिक्त विषय श्रेणी हेतु विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान करने बारे बोर्ड के आदेश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी 7- Board of School Education Haryana, Bhiwani

(Established Under Haryana Board of Schet Education Act, 19)

सेवा में, सभी प्रधानाचार्य मुख्याध्यापक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,

भिवानी।

विषय-अप्रैल-2023 में सैकेण्डरी कक्षा (शैक्षिक / मुमा विद्यालय) के लिए अतिरिक्त विषय श्रेणी हेतु विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान करने बारे

सभी विद्यालय मुखियाओं को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि

01. सैकेण्डरी (शैक्षिक / mukat विद्यालय) परीक्षा मार्च 2022 की परीक्षाओं में अपीयर ऐसे परीक्षार्थी जिनका मुख्य परीक्षा परिणाम हो पास था लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय में फेल रहे थे. ऐसे परीक्षार्थी फरवरी / मार्च 2023 में आयोजित करवाई गई परीक्षाओं में किन्हीं कारणों से समय रहते स्थानान्तरित केल अनिवार्य विषय की परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित रह गए थे ऐसे परीक्षार्थियों को स्थानान्तरित फेल अनिवार्य चय की परीक्षा देने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 5000/ रू० एक मुक्त परीक्षा शुल्क के साथ एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे परीक्षार्थी दिनांक 00.04.2023 से दिनांक 10.04. 2023 तक बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते

हुए ऑनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं।

02. इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी / सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक / मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी / मार्च 2023 में कम्पार्टमेंट / नियमित परीक्षा के लिए जो परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से समय रहते ऑन-लाईन आवेदन नहीं कर पाए थे और परीक्षा से वंचित रह गए थे ऐसे परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए विशेष परीक्षा के तहत अप्रैल 2022 में एक विशेष परीक्षा का आयोजन करने हेतु ऑन-लाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसकी अन्तिम तिथि 07.04.2023 तक निर्धारित की गई थी, जिसको भढ़ाकर अब 10.04.2023 कर दिया गया है। विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्रमिवानी होगा। अतः सभी विद्यालय मुखिया उपरोक्त वर्णित दृष्टिगत यदि उनके विद्यालय में इस प्रकार का कोई

विद्यार्थी ययनरत है वो समय रहते निर्धारित तिथियों में ऐसे परीक्षार्थी / परीक्षार्थियों का ऑन-लाईन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चित करें. इसके उपरान्त इस प्रकार के मामले में किसी प्रार्थना-पत्र पर कोई

विचार नहीं किया जाएगा तथा विद्यालय मुखिया इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होगें।


Hansi Road, Bhiwani-127021)


Digital India

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.