1st class admission age Haryana




यादी क्रमांक: 1/15-2017 ACD (4) दिनांक: 27.01.2023

विषय:-कक्षा पहली में दाखिले की न्यूनतम आयु के सन्दर्भ में।

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में उल्लेख है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र क्रमांक DO 92/20/SS तथा F.No. 9-2/2020 IS-3 दिन के अनुसार पूरे देश में स्कूल प्रवेश की आयु को एक समान करने का निर्णय लिया गया 1/2 में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में पहली कक्षा में प्रवेश की आयु को न्यूनतम 6 वर्ष करने की प्रक्रिया 12

दो चरणों में सम्पन्न की जाए। अतः कक्षा पहली में प्रवेश की आयु में निम्नानुसार बदलाव किया गया है।

जो सरकारी तथा प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा:- (i) शैक्षणिक सत्र 2023-24 जो 01 अप्रैल, 2023 को आरम्भ होगा, के लिए पहली कक्षा में दाखिले की आयु 31 मार्च, 2023 को 5 वर्ष 6 मास होगी। अतः ऐसे विद्यार्थी जो 01 अप्रैल, 2023 को इस आयु को प्राप्त कर चुके हों दाखिले के पात्र होंगे।

(ii) 01 अप्रैल, 2024 को आरम्भ होने वाले शैक्षणिक सत्र में कक्षा पहली में दाखिले की न्यूनतम

आयु 31 मार्च, 2024 को 6 वर्ष होनी अनिवार्य होगी अर्थात विद्यार्थी 01 अप्रैल, 2024 को

6 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो।

आपसे आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में उपरोक्तानुसार अनुपालना सुनिश्चित करें ताकि न्यूनतम आयु सीमा प्राप्त करने पर ही विद्यार्थी का कक्षा प्रथम में दाखिला सुनिश्चित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age