Government Model Primary School Fees Letter

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों के स्कूल मुखिया / प्रभारी एवं SMC के अध्यक्ष

जिला परियोजना समन्वयक,

यादी क्रमांक:- 18/6-2022 ACD (15)

दिनांक: 18.04.2022

विषय:-

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में फीस एवं अनुभाग (सैक्शन) के सन्दर्भ में।

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में विभाग के पत्र क्रमांक 18/6-2022 ACD (15) दिनांक

31.03.2022 की निरन्तरता में स्पष्ट किया जाता है कि:-

1. राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में जिनके निकट (नेबरहुड की दूरी सीमा के अनुसार) कोई अन्य राजकीय विद्यालय नहीं है ऐसे सभी विद्यालयों में हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम के दोनों अनुभाग (सैक्शन) जारी रहेंगे।

2. ऐसे विद्यालयों में हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों अनुभाग (सैक्शन) के विद्यार्थियों से विद्यालय विकास निधि ली जाएगी तथा ऐसे सभी विद्यार्थी जिनके अभिभावकों की आय 1,80,000/- रुपये वार्षिक से कम है उन्हें विद्यालय निधि के तहत लिए जाने वाले मासिक अंशदान से छूट दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age