MIS Profile Correction Teacher Haryana

PROFILE VERIFICATION AND CORRECTION

GUIDELINES

जिनकी दोनों प्रोफ़ाइल पहले से ही अपडेट हैं व अब कोई कोरेक्शन नहीं करनी और तीन ग्रीन ✅ आए हुए हैं उन्हें छेड़छाड़ करने की आवश्यकता नहीं है। Personal Profile, Profile Correction Request & Service Profile तीनों के आगे ग्रीन ✅✅✅ टिक होने चाहिए ।

जिनकी प्रोफ़ाइल अपडेट नहीं हैं उनके लिए -

सबसे पहले अपने MIS ID से लॉगिन करें -

🔰Profile Correction Request पर जाएं-
🔰Update and verify Profile पर जाएं-
🔰इसके बाद जो नया पेज़ खुलेगा वहां My Profile पर क्लिक कर अपनी दोनों प्रोफ़ाइल चैक और वेरिफाई करें ।

*Personal profile और Service Profile दोनों चैक और वैरिफाई करनी हैं। दोनों का ही Final Submission होना आवश्यक है ।

*यदि कोई अध्यापक अपनी सर्विस प्रोफाइल में कोई कोरेक्शन करना चाहता है तो वह अपने जिले के संबंधित DEEO/DEO से अपने वांछित दस्तावेजों के साथ संपर्क करें । संबंधित DEEO/DEO चेक करते हुए अध्यापक की रिक्वेस्ट से या तो प्रोफाइल में चेंज करेंगे या उसे रिजेक्ट करेंगे ।

*Service Profile की सभी प्रकार की Corrections को जिले के संबंधित DEEO/DEO अपनी login ID से पूरा/अप्रूव करेंगे ।

* प्रोफ़ाइल अपडेशन का कार्य विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को करना आवश्यक है 

*अपडेट करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 है ।

MIS Helpdesk Number : 0172-5049801

Mail -

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.