Tablet Return Conditions

यादी क्रमांक:- 28 / 13-2022 ACD (5)

दिनांक:- 11.04.2023

e-अधिगम के तहत Standard Operationg Procedure (SOPs) के सन्दर्भ मे ।

उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में विभाग के पत्र क्रमांक 28/13-2022 ACD (5) दिनांक 15.03.2023 की निरंतरता मे आपसे आग्रह किया जाता है कि विद्यार्थियों से टैबलेट्स व डाटा सिम वापिस लेते समय, AVSAR पोर्टल पर विद्यार्थी के SRN के साथ मैप किए गए टैबलेट व डाटा सिम को केवल तब ही 'Reset किया जाए यदि विद्यार्थी टैबलेट व डाटा SIM दोनों लौटा देता है।

अर्थात निम्नलिखित स्थितियों में टैबलेट व डाटा SIM Reset नहीं किया जाना है:-

1. विद्यार्थी अपना टैबलेट खो देता है।

2. विद्यार्थी टैबलेट लौटाने स्कूल नहीं आता है। 3. विद्यार्थी टैबलेट जमा करने से मना कर देता है।

4. उपरोक्त तीनों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थिति में ।

सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रमुख / प्रभारी से आग्रह किया जाता है कि

आगामी निर्देश तक उपरोक्त निर्देशो का पालन किया जाए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age