Chirag yojna Haryana admission in private school

GOVERNMENT OF HARYANA / हरियाणा सरकार Directorate Elementary Education

शिक्षा संस्कृति एवं Education, Culture and Develop

मौलिक शिक्षा निदेशालय

Lead me from Darkness to Light


ई-मेलः सेवा में,

सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

यादी कमांक 33/57-2022 पी०एस० (ई०-1) दिनांक पंचकूला : 03.05.2023

विषय:-

मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान (CHEERAG) स्कीम के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं में मान्यता प्राप्त प्राईवेट विद्यालयों में दाखिले देने बारे दिशा-निर्देश।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में।

विषयांकित मामले में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जिनके अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आय परिवार पहचान पत्र अनुसार 1 लाख 80 हजार रूपये या उससे कम है उन छात्रों के शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा तीसरी से बारहवीं में सहमति प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (सूची संलग्न) में दाखिले करवाने के लिए विभागीय गाईडलाईन की प्रति आपको आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाती है।

विद्यालय

अनुसार

घोषित

सीटों

का

विवरण

विभागीय वेबसाईट

https://harprathmik.gov.in/ पर दिये गए what's New section के अंतर्गत Guidelines regarding admission in recognized private schools under CM Haryana Equal Education Relief, Assistance and Grant (CHEERAG) Scheme पर उपलब्ध है।

संलग्न- 1. प्रारूप आवेदन पत्र

2. गाईड लाईन की प्रति

3. स्कूलों की सूची।

Ashok Ku

अधीक्षक पी०एस० (ई०). कृतेः निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा,

1-5-073

कमांक-सम-

पंचकूला।

दिनांक

उपरोक्त की एक प्रति निम्नलिखित को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाती है- उपनिदेशक, आई.टी. सैल से अनुरोध है कि गाईडलाईन, आवेदन पत्र का नमूना एवं विद्यालयों की सूची विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करने का कष्ट करें।

1.

2. अधीक्षक, प्राईवेट स्कूल, सैकेण्डरी शिक्षा

Ashok Kum

3-5-1013 अधीक्षक पी०एस० (३०).

कृतेः निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, · पंचकूला।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.