MIS Portal result upload process

हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही MIS पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। अभी नीचे दिए गए लिंक 
https://mis.oneschoolsuite.com/#/ पर क्लिक करके one school suit में लॉगिन करें।
●My profile पर क्लिक करें
● Profile correction request पर जाएँ।
● अपनी फोटो के नीचे 8 ऑप्शंस में से *Performance Result* चुनें।
● ऊपर दाएँ कोने में 🔵 Add Correction Request टैब पर क्लिक करें।

● Academic year बॉक्स में 2022-23 सेलेक्ट करें।
● Taught to class 10th in selected year के नीचे Yes या No का radio button 🔘 select करे तथा  yes चुना है तो अपनी रिजल्ट % भरें उदाहरण के लिए *95* 

● Taught to class 12th in selected year के नीचे Yes या No का radio button 🔘 select करे तथा yes चुना है तो अपनी रिजल्ट % भरें उदाहरण के लिए *97.02* 

● Declaration के आगे चेक बॉक्स को ☑️ करें।

● save करें।

आपको ऊपर दिख जाएगा कि आपकी request किस authority के पास गई है। 

Approval का इंतज़ार करें या उनको सूचित करते हुए approve करा लें।
Approval के बाद ही आपके रिजल्ट के पॉइंट्स आपके खाते में जुड़ पाएँगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.