सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर-2023 हेतु 22 अगस्त से लाईव होंगे आवेदन फार्म-बोर्ड अध्यक्ष
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2023 की कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 22 अगस्त, 2023 से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लाईव किये जा रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बताया कि जिन परीक्षार्थियों का मार्च व जुलाई-2023 का परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट रहा है तथा जो परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार सितम्बर/अक्तूबर-2023 की परीक्षा देना चाहते हंै वे एकमुश्त आवेदन शुल्क 850/- रूपये के साथ 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 01 से 05 सितम्बर तक, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 06 सितम्बर से 10 सितम्बर तक तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 11 से 15 सितम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म तथा शुल्क ऑनलाइन ही भरे जाने हैं। आवेदन फार्म व शुल्क जमा करवाने उपरान्त केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही आवेदन-पत्र व अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक सचिव (सीनियर सैकेण्डरी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नाम भेजेगे एवं शेष परीक्षार्थी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेगें ।
उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि उपरानत कोई आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाईट www.bseh.org.in पर दी गई ई-मेल/हैल्पलाईन नं0 पर समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैें।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment