Play achool, Balwatika, 1st class age

NEP-2020 की अनुपालना में Early Childhood Care & Education औपचारिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा को लागू करने के संदर्भ में।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में उल्लेख है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुपालना में राज्य में औपचारिक पूर्व प्राथमिक शिक्षा आरंभ हो गयी है तथा 5 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए बालवाटिका-3 की कक्षाएं स्कूलों में संचालित है। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा 2404 स्कूलों में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है जिनमें 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बालवाटिका-1 और बालवाटिका-2 की व्यवस्था की जा रही है तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा को औपचारिक रूप से धरातल पर लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ अनेक सांझे प्रयास किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में विभाग द्वारा निम्न निर्णय लिए गए हैं:-

1. सभी Co-located आंगनवाड़ी अर्थात ऐसे प्ले स्कूल जो विद्यालयों में संचालित हैं वहां पर समुचित व्यवस्था की जाए तथा विद्यालयों में उपलब्ध बिजली व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय, खेल का मैदान इत्यादि सुविधाओं को WCD की आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ सांझा किया जाए।

2. आंगनवाडी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन में वांछित शैक्षणिक सहयोग देने हेतु विद्यालय मुखिया द्वारा उक्त केन्द्रों में कार्यरत संचालिकाओं को सहायता प्रदान की जाए। उन्हें वांछित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। विशेषकर शैक्षणिक मामलों में पाठ्यचर्या, पाठयक्रम, पाठयपुस्तकें, पाठ्य

सामग्री, TLM, सहायक सामग्री यदि समुचित मात्रा में उपलब्ध है तो सांझी की जाए।

3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार हरियाणा राज्य में पहली कक्षा में नामांकन की आयु 01 अप्रैल, 2024 से 6 वर्ष कर दी गई है तथा 5 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके विद्यार्थी विद्यालय शिक्षा विभाग

Office: Shiksha Sadan, Sector 5, Panchkula, Haryana 134109 (India) - Tel: 91(0172)-2560246 Fax: 91(0172)-2560253 कार्यालय शिक्षा सदन सैक्टर-1) (0172)

Directorate of School Education /

विद्याविभाि

द्वारा सभी विद्यालयों में संचालित बाल वाटिका-3 में दाखिल होंगे। पाँच वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी WCD के प्ले स्कूल का भाग रहेंगे।

अतः आपसे आग्रह किया जाता है कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए सभी निर्देशों की समुचित अनुपालन सुनिश्चित करें तथा WCD विभाग की Co-Located प्ले स्कूलों के संदर्भ में मांग का समुचित समाधान करने का प्रयास करें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.