Cook Salary now through PFMS

यादि कमांक kw04/27-2011 एम०डी०एम० (2) दिनांक, पंचकूलाः- 7/5/2024

विषयः-

मिड डे मील कुक कम हैल्पर के मानदेय का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से करने बारे।

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में।

विषयांकित मामले में मिड डे मील वर्कस युनियन हरियाणा के द्वारा लिखा गया की उनके कुछ कुक कम हैल्पर का मानदेय उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में डाला जाए।

इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की गई, रिपोर्ट अनुसार 14 जिलो में कुक कम हैल्पर के मानदेय का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से सीधे कुक कम हैल्पर के खाते में किया जा रहा है। इसी भाति सभी कुक कम हैल्पर का मानदेय पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है।

अतः इस सम्बन्ध में आपको निर्देश दिए जाते है कि सभी कुक कम हैल्पर के मानदेय का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से सीधे कुक कम हैल्पर के बैंक खाते में करना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.