Showing posts with label jbt. Show all posts
Showing posts with label jbt. Show all posts

डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) में दाखिला -काउंसलिंग की तिथि 30 जुलाई

डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय के निर्देशों पर स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा काउंसलिंग की तिथि 30 जुलाई घोषित कर दी गई है। काउंसलिंग की पूरी जानकारी छात्रों को अखबार और एससीईआरटी के माध्यम से मिल जाएगी। निजी कॉलेजों में दाखिले के दौरान छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एससीईआरटी के अधिकारी निजी कॉलेजों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। एससीईआरटी से मिली जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग के पहले रोजाना निजी कॉलेजों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मंगलवार को एससीईआरटी की डीएड टीम ने निजी कॉलेजों के साथ बैठक की।
16 अगस्त तक चलेगी काउंसिलिंग : 30 जुलाई से काउंसिलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। पहले दिन जनरल कैटेगरी के आट्र्स के 459, साइंस संकाय के 414, कॉमर्स के 418 कैंडिडेट्स

See Also

Education News Haryana topic wise detail.