पीएचडी के दाखिले को लेकर नहीं मिल रहे फार्म

पीएचडी के दाखिले को लेकर नहीं मिल रहे फार्म

रोहतक :महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने पीएचडी के दाखिलों के लिए अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को आवेदन फार्म नहीं मिल रहे। आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण
विद्यार्थियों में संशय की स्थिति बन गई है। इनसो छात्र संगठन ने विवि प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि मदवि ने पीएचडी के नए दाखिलों की अधिसूचना जारी कर दी और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी नोटिस डाल दिया कि पीएचडी के फार्म भरे जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। लेकिन छात्र जब दाखिले के लिए फार्म व प्रोस्पेक्टस खरीदने के लिए सेल काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यूनिवर्सिटी प्रैस से अब तक फार्म ¨प्रट होकर ही नहीं आए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को व्यर्थ में परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से फार्म खरीदने के लिए आए छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं। इनसो छात्र संघ ने इस सम्बन्ध में सख्त कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है कि साथ-साथ में मांग की है कि आवेदन की अन्तिम तिथि तभी निर्धारित की जाए जब सेल काऊंटर पर पीएचडी प्रोस्पैक्टस व फार्म पहुंच जाए। प्रदीप देशवाल ने कहा कि इस लापरवाही की शिकायत पत्र लिखकर राज्यपाल को की जाएगी।


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.