(12वीं) की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम इस बार 72.85 फीसद रहा है। स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 71.47 फीसद रहा। परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित होंगे। परीक्षा में छात्राओं का फिर दबदबा रहा। मिडिल परीक्षा के अंतिम अवसर के परीक्षार्थियों के नतीजे भी बृहस्पतिवार को घोषित होंगे। 12वीं की परीक्षा में 2,65,411 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,93,348 उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,47,447 छात्र बैठे थे, जिनमें 96,557 पास हुए। इनका पास प्रतिशत 65.49 रहा। 1,17,964 छात्राओं में से 96,791 पास हुईं। पास प्रतिशतता 82.05 रही। राजकीय विद्यालयों के 1,50,269 परीक्षार्थियों में से 1,07,135 पास हुए। पास प्रतिशतता 71.30 रही। प्राइवेट विद्यालयों के 1,15,142 में से 86,213 पास हुए। पास प्रतिशतता 74.88 रही है। शहरी क्षेत्रों के 67.67 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 75.87 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.