महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुरू होगा नया कोर्स

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक प्रशासन विभाग में नए सत्र से पंचवर्षीय समेकित एमए (ऑनर्स) लोक प्रशासन कोर्स शुरू होगा। नए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन 20 जून तक किया जा सकता है। विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएस चाहर ने बताया कि लोक प्रशासन कोर्स संभावनाओं से लबरेज है। सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए लोक प्रशासन की पढ़ाई अहम है। इसके अतिरिक्त, प्रादेशिक सरकार तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि में भी विषय से करियर की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि मदवि में शुरू किया गया समेकित कोर्स बारहवीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो. चाहर ने बताया कि एमए (आनर्स) की तीन वर्ष उपरांत स्नातकीय ऑनर्स की डिग्री तथा पांच वर्ष बाद एमए (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.