Showing posts with label mdu. Show all posts
Showing posts with label mdu. Show all posts

MDU UMC

महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी (मदवि) ने अक्टूबर 2020 में आयोजित ऑनलाइन एमसीक्यू परीक्षा में शामिल उन अभ्यर्थियों को जिनका कि परिणाम यूएमसी है, 23 नवंबर से प्रारम्भ हो रहे ऑफ़ लाइन डिस्क्रिप्टिव (विवरणात्मक) परीक्षा में बैठने का विशेष अवसर प्रदान किया है।  
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि 23 नवंबर से प्रारम्भ हो रही परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  जिन अभ्यर्थियों को इस विशेष अवसर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है उनकी सूचि एमडीयू वेबसाइट पर अपलोड की गयी है। 
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिन्धु ने बताया कि नियमित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थीगण सम्बंधित महाविद्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।  दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के विद्यार्थी एमडीयू वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

दूरस्थ शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू




वसं, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2013-2014 के लिए दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना अधिसूचित कर दी है। 1मदवि के निदेशक (दूरस्थ शिक्षा) प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि इन पाठय़क्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थीगण विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है।1प्रवेश सारिणी के तहत बगैर विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2013 रहेगी। इसके बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 13 दिसंबर 2013 तक आवेदन किया जा सकेगा। तत्पश्चात, 10 जनवरी 2014 तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा।1गौरतलब है कि मदवि के डीडीई के तहत बीए, बीकाम, एमएससी (गणित), एमकाम, एमए (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान,

मदवि ने जारी किया गतिविधियों का कैलेंडर




वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में सांस्कृतिक गतिविधियां व साहसिक शिविर कब और कहां आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए अब संबंधित कॉलेज व मदवि के विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी। मदवि के छात्र कल्याण विभाग ने इसके लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। 1 कुलपति एचएस चहल ने मंगलवार को इसका विधिवत रूप से विमोचन किया। कुलपति ने युवा महोत्सवों संबंधित बुलेटिन ऑफ इंफरेमेशन एंड रूल बुक का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर चहल ने कहा कि युवा महोत्सव केवल सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन का मंच नहीं है, बल्कि सार्थक सामाजिक संदेश प्रसारित-प्रचारित करने का भी सशक्त माध्यम है। कुलपति ने छात्र एवं युवा

See Also

Education News Haryana topic wise detail.