बीए के छात्रों को थमाया गलत प्रश्नपत्र, जमकर काटा बवाल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बीए के छात्रों को थमाया गलत प्रश्नपत्र, जमकर काटा बवाल

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में बीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने मंगलवार की सुबह जमकर बवाल काटा। विद्यार्थी मॉडर्न इतिहास की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को देखकर गच्चा खा गए। दरअसल छात्रों की परीक्षा मॉडर्न इतिहास के पार्ट- 2 की थी, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से पार्ट 1 का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। इसके बाद गुस्साए हजारों छात्रों ने जमकर हंगामा किया और वीसी एसएस चहल से मुलाकात की। 1एक घंटे तक चला ड्रामा : बीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने आरोप लगाया है कि गलत प्रश्न पत्र देने के बाद जब छात्रों ने विरोध किया, तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा छात्रों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। एक छात्र ने बताया कि प्रबंधन ने प्रश्न पत्र का विरोध करने पर छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके विरोध में छात्रों ने कैंपस परिसर में जमकर नारेबाजी की। 1वीसी ने बताया तकनीकी गलती :वीसी ने छात्रों से कहा कि यह तकनीकी गलती है। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। वहीं वीसी ने छात्रों की पुन : परीक्षा के लिए आगामी रविवार का दिन सुनिश्चित किया है। छात्र अब रविवार को मॉडर्न इतिहास के पार्ट 2 की परीक्षा देंगे। 1पिछले वर्ष भी हुई थी ऐसी गलती : मदवि के बीए फाइनल के छात्र नवीन शर्मा ने बताया कि ऐसी ही गलती प्रबंधन ने पिछले साल भी की थी। बीए फाइनल ईयर के छात्रों को मॉडर्न इतिहास पार्ट 2 के बजाय पार्ट 1 का प्रश्न पत्र थमा दिया गया था। इस साल एक बार फिर से प्रबंधन ने यह गलती दोहराई है। 1तकनीकी गलती के कारण रद : मदवि के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि इतिहास के पेपर को तकनीकी गलती होने के कारण रद कर दिया गया है। अब यह पेपर दोबारा से 18 मई को रविवार को होगा। परीक्षा केंद्र व परीक्षा का समय पहले की भांति रहेगा।जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में बीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने मंगलवार की सुबह जमकर बवाल काटा। विद्यार्थी मॉडर्न इतिहास की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को देखकर गच्चा खा गए। दरअसल छात्रों की परीक्षा मॉडर्न इतिहास के पार्ट- 2 की थी, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से पार्ट 1 का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। इसके बाद गुस्साए हजारों छात्रों ने जमकर हंगामा किया और वीसी एसएस चहल से मुलाकात की। 1एक घंटे तक चला ड्रामा : बीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने आरोप लगाया है कि गलत प्रश्न पत्र देने के बाद जब छात्रों ने विरोध किया, तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा छात्रों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। एक छात्र ने बताया कि प्रबंधन ने प्रश्न पत्र का विरोध करने पर छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके विरोध में छात्रों ने कैंपस परिसर में जमकर नारेबाजी की। 1वीसी ने बताया तकनीकी गलती :वीसी ने छात्रों से कहा कि यह तकनीकी गलती है। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। वहीं वीसी ने छात्रों की पुन : परीक्षा के लिए आगामी रविवार का दिन सुनिश्चित किया है। छात्र अब रविवार को मॉडर्न इतिहास के पार्ट 2 की परीक्षा देंगे। 1पिछले वर्ष भी हुई थी ऐसी गलती : मदवि के बीए फाइनल के छात्र नवीन शर्मा ने बताया कि ऐसी ही गलती प्रबंधन ने पिछले साल भी की थी। बीए फाइनल ईयर के छात्रों को मॉडर्न इतिहास पार्ट 2 के बजाय पार्ट 1 का प्रश्न पत्र थमा दिया गया था। इस साल एक बार फिर से प्रबंधन ने यह गलती दोहराई है। 1तकनीकी गलती के कारण रद : मदवि के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि इतिहास के पेपर को तकनीकी गलती होने के कारण रद कर दिया गया है। अब यह पेपर दोबारा से 18 मई को रविवार को होगा। परीक्षा केंद्र व परीक्षा का समय पहले की भांति रहेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.