www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
1990 और उसके बाद के छात्रों को स्पेशल चांस
** तीसरी बार बढ़ाया समय
रोहतक : चुनावी साल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय युवाओं को लेकर खासा मेहरबान दिख रहा है। एमडीयू ने एक के बाद एक अपने फैसले को बदलते हुए तीसरी बार 1990 और उसके बाद पंजीकृत विद्यार्थियों को स्पेशल चांस देने का निर्णय लिया है। एमडीयू के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब 24 साल पहले तक के विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया गया हो।
इससे पहले साल 2004, फिर साल 2000 और अब साल 1990 तक पंजीकृत विद्यार्थियों को देने ने राजनीति गलियारे में सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। एमडीयू की इस कवायद को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जाने लगा है। इस स्पेशल चांस की वाहवाही को प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र नेता भुनाने में जुट गए हैं। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि ये विशेष अवसर एमबीबीएस/ बीडीएस/ बीएएमएस/ बीएचएमएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा। इसके लिए एक मार्च 2014 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सामान्य यूजी (स्नातकीय) एवं विधि पाठ्यक्रमों की विशेष अवसर परीक्षा फीस 2000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म होगी। सामान्य स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की फीस 3000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस 7000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म होगी।
http://www.mdurohtak.ac.in/info/online_form_mercyspecial.html
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment