www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
सरकार सख्त, अनशन पर बैठे पांच अतिथि प्राध्यापक बर्खास्त
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : नियमित करने की मांग को लेकर बीते 14 दिन से दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे अतिथि अध्यापकों पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार देर रात अनशन पर बैठे पांच अतिथि प्राध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है।1शनिवार देर शाम सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक चंद्रशेखर की ओर से वेबसाइट पर बर्खास्त अतिथि प्राध्यापकों की सूची जारी कर दी गई। इनमें अंबाला के शशिभूषण व कुलदीप चौहान, यमुनानगर जिले के सतपाल शर्मा, श्याम कुमार और शिव शरण शामिल है। जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे अतिथि अध्यापकों को देर शाम सूचना मिली थी कि दस अतिथि अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है। 1हालांकि किसी के पास पक्की सूचना नहीं थी। गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के संयोजक राजेंद्र शर्मा व धर्मवीर कौशिक ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है, लेकिन यह पुख्ता है या नहीं, इसके बारे में वे दावा नहीं कर सकते। हरियाणा स्कूल अध्यापक संघ के अध्यक्ष वजीर चंद ने कहा कि उनके पास पुख्ता खबर है, सरकार ने अनशन कर रहे 11 में से दस शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। 1जंतर-मंतर आमरण अनशन कर रहे चार गेस्ट टीचर्स पुष्पा, निष्ठा, सुमिता व दलवीर का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ गया है। शुक्रवार रात से ही इन्हें उलटियां लगी हुई हैं, इस कारण शनिवार को इन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है। गेस्ट टीचर की योजना नई दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां तक पहुंचने न दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रो. रामबिलास भी शनिवार को गेस्ट टीचर्स से मिले और उनका हालचाल जाना। 1सरकार को दी चेतावनी1भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रामविलास शर्मा ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि सरकार ने चार दिन के अंदर अतिथि अध्यापकों को पक्का नहीं किया तो वे भी उनके साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई अतिथि अध्यापकों की उम्र चालीस वर्ष से ज्यादा हो चुकी है अब वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
neta logo ko htet pass kiye sache logo ko job dilane per dhyan ho na ki jhoot ka sath due. is tareh to govt nahi banegi. rajniti na Karen
ReplyDelete