यूजीसी ने एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय पाठ्यक्रमों को दी मान्यता


रोहतक.-20 हजार दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगी राहत  वे घर बैठे दूरस्थ शिक्षा के तहत पढ़ाई कर सकेंगे
इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) की ओर संचालित पाठ्यक्रमों को सत्र 2016-17 तथा 2017-18 के लिए मान्यता दे दी है।

विद्यार्थी इन कोर्सों में करें आवेदन

यूजीसीने एमडीयू डिस्टेंस एजुकेशन के तहत एमकॉम, एमए-अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन, एमएससी-गणित, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, बीए बीकाम कोर्स कराता है। सत्र 2016-2017 तथा सत्र 2017-2018 के लिए विद्यार्थी इन कोर्सों में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मान्यता मिल गई है।


Fake university list

1 comment:

  1. मै BA additional mathematics से करना चाहता हू

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.