नहीं चल पाएगा चोरी हुआ मोबाइल फोन

नई दिल्ली & आने वाले दिनों में आपका मोबाइल चोरी होने पर यह किसी दूसरे नंबर पर चालू (एक्टिव) ही नहीं हो पाएगा। फोन के ईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटीफिकेशन) नंबर के आधार पर चोरी के मोबाइल फोन किसी भी नए नंबर पर नहीं चल पाएंगे। प्रारंभिक चर्चा के बाद दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह की सुविधा के लिए उपयोग होने वाली तकनीकों को खंगालना शुरू कर दिया है। ट्राई को उम्मीद है कि जल्द ही उपयुक्त तकनीक का चयन कर वहट्राई के सदस्य सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस बारे में ऑपरेटरों से चर्चा की गई थी। उनसे मिले सुझावों और विचार के आधार पर आगे कार्य किया जा रहा है। गुप्ता के मुताबिक, इस समय ब्रिटेन सहित कुछ अन्य पश्चिम देशों में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। इस तकनीक के तहत एक ऐसा सर्वर बनाया जाएगा जहां सभी ऑपरेटर अपने ग्राहक को सिम कार्ड देते वक्त उनके मोबाइल के ईएमईआई नंबर भी डाल देंगे। जब भी नया कनेक्शन दिया जाएगा तो यह नंबर लिया जाएगा। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति चोरी या गुमशुदा मोबाइल का उपयोग करेगा तो सर्वर उसे पकड़ लेगा और उस पर नया नंबर चालू नहीं हो पाएगा। एक अनुमान के मुताबिक देश भर में एक दिन में पांच से दस हजार मोबाइल फोन चोरी या गुम होते हैं। जबकि इनमें से एक प्रतिशत भी वापस नहीं मिलते हैं।

अगला कदम तय करेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.