JNV fathebaad 11th admition & Jammu B.ed & 1304 technical institute pr rko








पीटीयू के 20 कालेजों की मान्यता पर रोक
जालंधर, शिक्षा संवाददाता: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (एआईसीटीई) ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) से संबद्ध पंजाब के 20 कालेजों समेत उत्तर भारत के 1304 तकनीकी शिक्षण संस्थानों मौजूदा सेशन में मान्यता देने पर रोक लगा दी है। एआईसीटीई ने इन कालेजों को बंद करने या फिर इनमें चल रहे बीटेक कोर्सो को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। एआईसीटीई की इस सूची में शामिल पीटीयू से संबद्ध कालेजों में एपीजे स्वर्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, श्री गणपति पोलीटेक्निक कालेज, ब्रकली कालेज, आर्यन बिजनेस स्कूल फॉर वीमन, आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुरुकुल विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज, अमृतसर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अमृतसर, गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, अमन भल्ला पॉलीटेक्निक कालेज, साई इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, आईएसएफ कालेज ऑफ फार्मेसी, भाई महा सिंह कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, एस सुखजिंदर सिंह कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, आईआईटीटी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग पोजोवाल, चंडीगढ़ बिजनेस स्कूल, स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलाजी, स्वामी विवेकानंद स्कूल ऑफ मैनेजमेंट शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.