Hry-राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा 24 सितंबर को जेबीटी और 25 को बीएड व जूनियर लेक्चरर के लिए पात्रता परीक्षा होगी।+Vacancies in Sarv Shiksha Abhiyan, Mohindergarh


Vacancies in Sarv Shiksha Abhiyan, Mohindergarh

Sarv Shiksha Abhiyan, Mohindergarh invites applications for the following posts on Contract basis:
1.  Special Teacher: 05 Posts (03 MR, 01 VI, 01 HI); Pay: 9000/- plus 1000/- TA; Eligibility: Graduate with 50% and B.Ed(Special in VI/HI) recognized by RCI.
2.  Junior Engineer: 01 Post; Pay: 16200/-; Diploma in Civil Engg. With 60% marks and 2 years experience in Civil Work.
3.  Accounts Assistant (BRC level): 01 Post (Reserved for SC); Pay: 10130/- ; Eligibility: B.com with minimum 55% marks and 2 years experience in accounts, also good knowledge of TALLY 9.0 ERP.

Age Limit: Maximum 40 Years.

Walk-in-Interview: Eligible candidates can appear for interview alongwith attested copies of requisite testimonials. Interview for the advertised posts will be conducted on 03/08/2011 at 10.00 am at the Office of  at office of ADC, Chairman, Sarv Shiksha Abhiyan, Opp. Bus Stand, Narnaul
---------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------------
भिवानी। सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बैठक में 24 और 25 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फैसले पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस फैसले पर आजकल में बोर्ड की मुहर लग जाएगी। इसके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होंगे।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से बोर्ड को अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और फैसले को अंतिम रूप दे दिया गया। 24 सितंबर को जेबीटी और 25 को बीएड व जूनियर लेक्चरर के लिए पात्रता परीक्षा होगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ‘प्रोस्पेक्टस’ छपवाने के लिए दिए गए हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ये आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे।

बेरोजगारों को करीब दो साल से अध्यापक पात्रता परीक्षा का इंतजार था। यह परीक्षा सबसे पहले जुलाई 2008 में हुई थी। उस समय यह परीक्षा हर साल एक बार आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि वर्ष 2009 में अध्यापक पात्रता परीक्षा का दो बार आयोजन करवाया गया। वर्ष 2010 में यह परीक्षा एक बार भी नहीं हुई। इस साल भी अब तक इस परीक्षा को लेकर असमंजस बनी हुई थी।
Amar ujala 24.7.2011

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.