उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के बीच 67 विषयों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने पर सहमति बन गयी है जिनमें से कुछ पाठ्यक्रम आगामी शिक्षण सत्रा से ही लागू हो जायेंगे।
आधिकारिक सूत्राों ने अनुसार, उच्च शिक्षा सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के साथ कल हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने 67 विषयों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने पर सहमति प्रदान कर दी है। कल हुई बैठक तय हुआ है जिन पाठ्यक्रमों में बोर्ड आफ स्टडीज के संशोधन प्राप्त हो चुके हैं उन पाठ्यक्रमों को सभी विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्रा 2011-12 से लागू करेंगे और शेष विषयों में एक समान पाठ्यक्रम आगामी सत्रा 2012-13 में लागू किया जाये।
सूत्राों ने बताया कि गत 30 जून की बैठक में 63 विषयों में एक समान पाठ्यक्रम पर सहमति बनी थी जिनमें माडर्न आर्ट, विधि, गृह विग्यान आदि विषय और जोड़े गये हैं। इसके साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि विश्वविद्यालयों में बोर्ड आफ स्टडीज द्वारा दिये गये सुभुाावों और संशोधनों को समाविष्ट करने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा। चक्रानुक्रम से नोडल विश्वविद्यालय एक-एक करके विषयों पर विचार करेंगे।
बैठक में पी.एच.डी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर चर्चा के बाद डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के कुलपति प्रो. आर.सी.सारस्वत की अध्यक्षता में समन्वय समिति के गठन का निर्णय किया गया, जिसकी अगली बैठक 12 अगस्त को होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का दायित्व डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के उप कुल सचिव प्रभात रंजन को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment