गुजवि ने घटाई फीस

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने दाखिला लेने वाले छात्रों को राहत देते हुए विभिन्न कोर्सो की फीस में कमी कर दी है। रजिस्ट्रार प्रो. आरएस जागलान की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय कमेटी की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। कमेटी में हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो. एससी कुंडू, फिजियोथेरेपी के पूर्व चेयरमैन प्रो. एसके शर्मा, बायो के प्रो. अशोक चौधरी, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. कुलदीप बंसल व डिप्टी रजिस्ट्रार बीएस कुंडू शामिल थे। कमेटी की अनुशंसा के बाद
 एमएससी की फीसें 20 हजार से 17 हजार,
एमबीए की 35 हजार से तीस हजार तथा
एमकाम की फीसें 53 हजार से 35 हजार करने का निर्णय किया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.