हरियाणा के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली जिन छात्राओं के परिवारों की सभी स्रोतों से 1.80 लाख रूपए से कम वार्षिक आय है, उन छात्राओं से ट्यूशन-फीस नहीं ली जाएगी।
Showing posts with label FEE. Show all posts
Showing posts with label FEE. Show all posts
गुजवि ने घटाई फीस
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने दाखिला लेने वाले छात्रों को राहत देते हुए विभिन्न कोर्सो की फीस में कमी कर दी है। रजिस्ट्रार प्रो. आरएस जागलान की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय कमेटी की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। कमेटी में हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो. एससी कुंडू, फिजियोथेरेपी के पूर्व चेयरमैन प्रो. एसके शर्मा, बायो के प्रो. अशोक चौधरी, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. कुलदीप बंसल व डिप्टी रजिस्ट्रार बीएस कुंडू शामिल थे। कमेटी की अनुशंसा के बाद
एमएससी की फीसें 20 हजार से 17 हजार,
एमबीए की 35 हजार से तीस हजार तथा
एमकाम की फीसें 53 हजार से 35 हजार करने का निर्णय किया गया।
एमएससी की फीसें 20 हजार से 17 हजार,
एमबीए की 35 हजार से तीस हजार तथा
एमकाम की फीसें 53 हजार से 35 हजार करने का निर्णय किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)