यूपी में होगी 72000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

लखनऊ। प्रदेश सरकार एक जनवरी 2012 तक राज्य में करीब 72825 नए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगी। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। सरकार इसके लिए शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू करेगी।

इस मुद्दे पर राज्य मंत्रिमंडल के फैसले की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, "सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में वर्तमान रिक्त पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया शुरू कर रही है।"

मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि इससे प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

क्या होंगे मानक

नियुक्ति के लिये शिक्षकों के स्नातक होने और कम से कम पचास प्रतिशत अंक की अनिवार्यता रखी गयी है। अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी। शिक्षक पद पर आवेदन करने वालों की अधिकतम आयु 35 साल रखी गयी है। आयु के मामले में पूर्व शिक्षकों को तीन साल और विकलांगों को 15 साल की छूट दी गयी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age