टल सकती हैं हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

भिवानी . हिसार लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ सकती है। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने इस बारे में अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन परीक्षाओं का टलना लगभग तय माना जा रहा है।

परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने के लिए सरकार का नोटिफिकेशन आता है और अब बोर्ड को उसका इंतजार है। इससे पहले सूचना दी गई थी कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी (नियमित) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर से शुरू होनी थी। साथ ही सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी (रि-अपीयर), ओपन स्कूल की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की रि-अपीयर और डीएड द्वितीय सेमेस्टर, डीएड प्रथम सेमेस्टर की रि-अपीयर, डीएड पार्ट एक व दो(ओल्ड) की फेल व कंपार्टमेंट परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी होंगी।

अब ये परीक्षाएं 14 अक्टूबर के बाद हो सकती हैं। बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ाने के संबंध में अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन संभावना है कि उपचुनाव के कारण परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती हैं। जब नोटिफिकेशन होगा तभी हम आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बोर्ड ने दिया गलती सुधारने का मौका

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के जो आवेदक आवेदन पत्र पर अपना फोटो लगाना भूल गए थे उन्हें गलती सुधारने का मौका मिल गया है। इस तरह जिन आवेदकों को सामान्य श्रेणी के लिए अप्लाई करना था, लेकिन उन्होंने गलती से आरक्षित वर्ग की कीमत वाले आवेदन पत्र को भरकर भेज दिया था वे भी अपनी गलती दुरुस्त कर सकते हैं। बोर्ड ने ऐसे आवेदकों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अब ऐसे आवेदक 16 सितंबर तक बोर्ड मुख्यालय में उपस्थ्ति होकर इन गलतियों को ठीक करवा सकते हैं।

जिन आवेदकों ने अपने फोटो नहीं लगाए, वे निर्धारित तिथि तक अपने फोटो बोर्ड को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा जिन आवेदकों ने गलती से सामान्य श्रेणी की जगह आरक्षित वर्ग की कीमत वाला आवेदन पत्र भर दिया, ऐसे आवेदक बकाया राशि 300 रुपए बोर्ड कार्यालय में आकर जमा करवा दें और बोर्ड की तरफ से नो ड्यूज स्लिप को बोर्ड की विशेष परीक्षा शाखा में जमा करवाएं। यदि आवेदक भुगतान राशि स्लिप को जमा नहीं करवाता है तो उसे अनुक्रमांक जारी नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी बोर्ड ने आवेदकों को गलतियां ठीक करवाने का मौका दिया था, जिसके बाद 6200 के करीब आवेदकों ने अपनी गलतियां ठीक करवाई थीं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.